सूरत लोकसभा सीट पर अन्य सभी उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया, जिस कारण बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध विजेता माना गया।
मुकेश दलाल के निर्विरोध सांसद चुने जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाया।
मध्य प्रदेश की हॉट सीटों में शामिल खजुराहो सुर्खियों में आ गई है। खजुराहो लोकसभा सीट से 'इंडिया' गठबंधन की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन खारिज हो गया है।
कांग्रेस ने यहां से सुषमा स्वराज के खिलाफ बुदनी से पूर्व विधायक और दिग्विजय सिंह की कैबिनेट में मंत्री रहे दिग्गज नेता राजकुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया था।
विदिशा सीट पर कुल वोटिंग के 79 फीसदी वोट सुषमा स्वराज के पक्ष में पड़े थे। करीब चार लाख वोट से सुषमा स्वराज ने जीत हासिल की थी।
जून 2011 में भी पेमा खांडू ने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध उपचुनाव जीता था।
2012 में उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव निर्विरोध सांसद निर्वाचित हुई थीं।
1952 के पहले लोकसभा चुनाव से लेकर अबतक 28 सांसद और 298 विधायक चुनाव लड़े बिना ही संसद या विधानसभा पहुंच चुके हैं।
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }} और {{ contributors.1.name }}