इस गांव का हर बच्चा संगीत में बनाता है भविष्य
भारत के एक गांव में बच्चे IAS नहीं, म्यूजिशियन बनना चाहते हैं
इस गांव में हर घर में सुबह-शाम संगीत की धुन गूंजती है
पद्मविभूषण पं. छन्नू लाल मिश्र का जन्म यहीं हुआ था
यूपी के आजमगढ़ का हरिहरपुर गांव संगीत के लिए मशहूर है
युवा पं. प्रमोद मिश्र ने यहां संगीत महाविद्यालय बनाया है
यहां हर घर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगीत गुरु हैं
300 साल पहले दो भाइयों ने गांव में संगीत शुरू किया था