UIDAI का आया नया आधार ऐप जानिए कब तक होंगे फ्री में अपडेट
UIDAI ने अब एक नया आधार ऐप लॉन्च कर दिया है
यह नया ऐप पुराने mAadhaar ऐप से पूरी तरह अलग है
अब अपना आधार कार्ड फोन में डिजिटल तरीके से रख सकते हैं
ऐप में अब फेस स्कैन (Face Scan) वाली सुविधा भी आ गई है
आधार को सुरक्षित रखने के लिए बायोमेट्रिक लॉक का यूज करें
पहचान शेयर करने के लिए QR कोड शेयरिंग का नया फीचर भी है
एक ऐप से परिवार के 5 सदस्यों का आधार मैनेज कर सकते हैं
पहचान शेयर करते समय अपना एड्रेस आसानी से छिपा सकते हैं
ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा 14 जून 2026 तक फ्री है
PAN और आधार को लिंक करना अब अनिवार्य कर दिया गया