अब शुगर चेक करने के लिए ब्लड सैंपल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब शुगर चेक करने के लिए ब्लड सैंपल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
IIT मंडी के रिसर्चर ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिससे गुब्बारे में सांस भरकर शुगर की जांच हो सकेगी।
डिवाइस का नाम नॉन इनवेसिव ग्लूकोमीटर है।
हिमाचल में बिलासपुर एम्स के 492 मरीजों की सांस के सैंपल लिए गए थे, जिसमें बेहतर रिजल्ट सामने आए।
सीनियर प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ऋतु खोसला का दावा है कि इस डिवाइस के परिणाम में मात्र एक प्रतिशत गलती होने की संभावना है जबकि ग्लूकोमीटर में सैंपल में परिणाम गलत होने की संभावना 5 प्रतिशत है।
आने वाले समय में ये डिवाइस मार्केट में 16 हजार रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी।
{{ primary_category.name }}