ऐसे पाए Phone में आने वाले Ads से छुटकारा

Android Phones के साथ एक बड़ी समस्या Ads की होती है।

अपने फोन से Ads को हटाने के लिए दिए गए आसान से स्टेप को फालो करें।

आप किसी फ्री DNS सर्वर का इस्तेमाल करते हुए फोन पर आने वाले Ads को ब्लॉक कर सकते हैं।

सबसे पहले फोन की Setting में जाना होगा। यहां आपको Connection के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

यहां आपको Private DNS का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Private DNS पर क्लिक करते ही आपको Private DNS provider hostname पर क्लिक करना होगा।

यहां आपको dns.adguard.com टाइप करके Save पर क्लिक करना होगा। Save करते ही आपके फोन में आने वाले तमाम ऐड्स ब्लॉक हो जाएंगे।

इस सेटिंग के बाद आपके ब्राउजर में दिखने वाले ज्यादातर Ads ब्लॉक हो जाएंगे।

इस सर्विस का इस्तेमाल करने के बाद भी आपको YouTube और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स पर Ads दिखेंगे। आप उन्हें ब्लॉक नहीं कर सकते हैं।