मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते वक्त शायराना अंदाज में नजर आए।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते वक्त शायराना अंदाज में नजर आए।
राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में सवालों के जवाब दिए।
राजीव कुमार ने उर्दू अदब के मशहूर शायर बशीर बद्र का शेर सुनाया।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि दुश्मनी जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों।
राजीव कुमार ने रहीम का दोहा भी सुनाया।
चुनाव आयुक्त ने लड़ाई-झगड़े से बचने की सलाह देते हुए कहा कि रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय, टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ परिजाय।
EVM पर उठने वाले सवालों पर राजीव कुमार ने कहा - अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो।
{{ primary_category.name }}