दरअसल, केन्द्र सरकार ने जरूरतमंदों के लिए कोरोना के समय फ्री राशन योजना शुरू की थी। सरकार की इस योजना का लाभ कई जरूरतमंद लोग ले रहे है, लेकिन कई लोग ऐसे भी इसमें शामिल है, जो इसके लिए पात्र ही नहीं है। कई ऐसे परिवार भी फ्री राशन ले रहे हैं, जो टैक्स पेयर्स हैं और सरकारी जॅाब में हैं। इस वजह से वास्तव में जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ सही से नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से अब सरकार अपात्र लोगों के नाम काटने के लिए जिला स्तर से कार्रवाई कर रही है। जांच के बाद ऐसे लोगों के नाम काट दिए जाएंगे।