बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान मना रहे 59वां जन्मदिन

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 के दिन दिल्ली में हुआ था। सुपरस्टार ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है।

आगे की पढ़ाई के लिए वे जामिया मिल्लिया इस्लामिया गए थे।

शाहरुख खान को वैसे तो दुनिया कई नामों से बुलाती है, जैसे किंग खान, रोमांस किंग, डॉन, SRK, बाजीगर और बादशाह

इन सब में कोई भी शाहरुख का असली नाम नहीं है बल्कि खुद शाहरुख भी उनका असली नाम नहीं है

सुपरस्टार का असली नाम अब्दुल रहमान है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने द अनुपम खेर शो के एक एपिसोड में किया था।

दरअसल, अनुपम खेर के शो के दौरान जब शाहरुख से सवाल किया गया कि क्या वे किसी अब्दुल रहमान नाम के शख्स को जानते हैं?

इसपर शाहरुख ने कहा मैं किसी शख्स को तो नहीं जानता लेकिन मेरी जो नानी थी, उन्होंने मेरा नाम बचपन में अब्दुल रहमान रखा था। 

शाहरुख खान दीवाना के बाद दिल आशना है ( 1992 ), राजू बन गया जेंटलमैन (1992), किंग अंकल ( 1993 ) और माया ( 1993 ) जैसी फिल्मों में नजर आए।

फिर 1993 में वो फिल्म बाजीगर में दिखे जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई। इसके बाद वो डर में नजर आए और बस यहीं से वो सुपरस्टार बन गए।