स्वामी विवेकानंद के 10 अनमोल विचार पार करा सकते हैं हर परीक्षा
उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको नहीं।
सत्य में ही शक्ति है, और सत्य कभी नहीं हारता।
दूसरों से वो सब सीखो जो अच्छा है।
आपका आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है।
विफलता केवल एक अवसर है, सफलता का तरीका खोजो।
सपने देखो, साकार करने के लिए मेहनत करो।
शरीर पर काबू पाना आत्मा पर काबू पाने का पहला कदम है।
ये मत मानना कि तुम कमजोर हो।
जो तुम सोच सकते हो, वह तुम कर सकते हो।
हम जो हैं वो हमें हमारे विचारों ने बनाया है।