आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्त हर साल करीब 650 करोड़ रुपए का दान देते हैं। इस मंदिर की संपत्ति करीब 3 लाख करोड़ रुपए है।
केरल के गुरुवयूर देवस्थानम मंदिर के बैंक खाते में 1,737 करोड़ और 271 एकड़ जमीन है। इस मंदिर की कुल संपत्ति ढाई हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है।
शिरडी स्थित साई बाबा मंदिर के पास 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी समेत 1,800 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर में हर साल सोना, चांदी समेत 500 करोड़ रुपए का दान आता है। इस मंदिर की संपत्ति करीब 1500 करोड़ रुपए है।
सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई में स्थित है। इस मंदिर में हर साल करोड़ों का चढ़ावा आता है। इस मंदिर की संपत्तिकरीब 125 करोड़ रुपए है।
गुजरात के सोमनाथ मंदिर के शिखर पर 150 किलों और अंदर 130 किलो सोना लगा है। इस मंदिर के पास 1700 एकड़ जमीन भी है।
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next