{{ primary_category.name }}
आलिया भट्ट को राइटर, डायरेक्टर और फिल्ममेकर टॉम हार्पर ने 'अद्भुत टैलेंट' में से एक बताया। उनकी प्रोफाइल में लिखा गया है कि वो दुनिया की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो एक दशक से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सराहनीय काम कर रही हैं।
एक्टर देव पटेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनकी 'मंकी मैन' मूवी को तारीफें मिल रही हैं, जिसका उन्होंने निर्देशन भी किया है।
54 साल के सत्य नडेला दुनिया की लीडिंग टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन हैं। 19 अगस्त 1967 को हैदराबाद में जन्मे सत्य नडेला फरवरी 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के CEO बने। उन्होंने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की है।
भारतीय मूल के अजय बंगा ने पिछले साल 2 जून को वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष का पदभार संभाला था। इसके साथ ही वे दो ग्लोबल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की अध्यक्षता करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए थे।
टाइम मैग्जीन ने भारतीय रेसलर साक्षी मलिक को आइकॉन की लिस्ट में प्रभावशाली हस्ती माना है। साक्षी ने कुश्ती में यौन शोषण के खिलाफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी थी।
{{ primary_category.name }}