अब पढ़ा हुआ कभी नहीं भूलेंगे, इन 10 टेक्निक से पढ़ा हुआ हमेशा याद रहेगा

एक्टिव रिकॉल

पढ़ने के बाद किताब बंद करके खुद को सुनाओ

स्पेस्ड रेपिटीशन

आज पढ़ा, तो उसे अगले दिन और एक हफ्ते बाद तीसरी बार रिवाइज करो

फेनमैन टेक्निक

टॉपिक को किसी बच्चे को समझाओ, जहां अटक जाओ वहीं से फिर से पढ़ो

पोमोडोरो टेक्निक

50 मिनिट पूरा फोकस करके पढ़ो फिर 10 मिनट का छोटा ब्रेक लेकर माइंड फ्रेश करो

इंटरलीविंग टेक्निक

एक ही सब्जेक्ट को लगातार मत पढ़ो, चेंज करते रहो

मेमोरी पैलेस टेक्निक

पढ़े हुए कंटेंट को किसी जगह से जोड़कर देखो। यह लंबी चीजें याद करने में मदद करता है

एलाबोरेटिव रीहर्सल

क्यों और कैसे के सवाल खुद से पूछो। नई जानकारी को पुरानी बात से जोड़ो

मैपिंग- डायग्राम टेक्निक

हर कॉन्सेप्ट का माइंड मैप बनाओ, इससे चीजें आसानी से नजर में आती हैं

सेल्फ-टेस्टिंग टेक्निक

बार-बार टेस्ट दो और खुद को मापो, टेस्ट देना सबसे अच्छी रिवीजन है

डीप वर्क टेक्निक

बिना डिस्टर्बेंस के रोज एक घंटा पढ़ो, डीप फोकस से पढ़ा हुआ हमेशा याद रहता है