ट्रेन में सोने का समय तय, अगर ज्यादा सोए तो कट जाएगा चालान
IRCTC ने AC और स्लीपर कोच में सोने को लेकर रेलवे ने नियमों में बदलाव किया है।
रेलवे ने एसी और स्लीपर कोच में यात्रियों के सोने के समय को घटा दिया है। अब ट्रेन में सोने का समय 9 घंटे से घटाकर 8 घंटे कर दिया गया है।
अब आप ट्रेन में सिर्फ 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही सो सकेंगे।
ट्रेन में पहले रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सोने का समय होता था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next