अब आप बिना नेट के UPI पेमेंट कर सकते हैं बस इन Simple Steps को follow करके
बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट करने से पहले आपको अपना अकाउंट सेट करना होगा। इसके लिए आपको अपने फोन में *99# डायल करना होगा
इसके बाद आपसे बैंक से रिलेटेड कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे नाम और IFSC कोड इसके बाद आपको अपने बैंक में लिस्टेड नंबर पर बैंक की लिस्ट देखने को मिलेगी
इसके बाद आपको इस लिस्ट में से पेमेंट वाले बैंक को सिलेक्ट करना होगा और अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजीट और एक्सपायरी डेट डालना होगा
इसके बाद आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट कर सकते हैं साथ ही आपको बता दें कि *99# की जो सर्विस है ये चार्जएबल हैं
इसमें आपका 0.50 रुपये का चार्ज लगता है औरइस सर्विस से आप 5 हजार रुपए तक का लेनदेन कर सकते हैं ।
बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपके फोन में USSD सर्विस एक्टिव होनी चाहिए।
जानकारी के लिए बता दें कि बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट की सीमा ₹2000 प्रति लेनदेन और ₹10000 प्रति दिन है
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next