क्या है एग फ्रीजिंग कराने की सही उम्र

एग फ्रीजिंग

इन दिनों माहिलाओं में एग फ्रीजिंग को लेकर एक ट्रेंड चल रहा है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने अपने एग फ्रीज करवाए है।

करियर को प्राथमिकता

महिलाएं अपने करियर को प्राथमिकता देते हुए एग फ्रीज करने का निर्णय ले रहीं हैं। आइए जानते हैं एग फ्रीजिंग होता क्या है और महिलाएं इसे क्यों अपना रहीं हैं।

रिट्रीवल प्रोसेस

एग फ्रीजिंग एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए महिलाएं रिट्रीवल प्रोसेस से अपने अंडों को पहले ही फ्रीज करा लेती हैं। इससे वह जिस उम्र में चाहे माँ बन सकती हैं।

एग फ्रीजिंग की सही उम्र

एग फ्रीज कराने के लिए सही उम्र 20 से 30 के बीच मानी जाती है, क्योंकि 35 के बाद अंडे की गुणवत्ता कम होने लगती है।

इनको नहीं एग फ्रीजिंग की सलाह

38 से ज्यादा की उम्र वाली महिलाओं को एग फ्रीज कराने की सलाह नहीं दी जाती। एग फ्रीजिंग के लिए रोजाना दस दिन तक एक इंजेक्शन लगाया जाता है।

इन एक्ट्रेस ने कराए एग फ्रीज

प्रियंका चोपड़ा ने 30 साल की उम्र में, तनीषा मुखर्जी ने 39, एकता कपूर ने 36 और टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह ने 34 की उम्र में अपने एग फ्रीज कराए हैं।

डायना हेडन एग फ्रीजिंग

डायना हेडन ने एग फ्रीजिंग के जरिए जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। बता दें कि डायना हेडन भारतीय अभिनेत्री, टेलीविजन होस्ट, मॉडल और मिस वर्ल्ड 1997 की विजेता हैं।