वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। मैसेजिंग ऐप ने नया फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर का इस्तेमाल कर के अब आप वॉइस नोट को सुन ही नहीं बल्कि पढ़ भी सकेंगे।
इस फीचर का नाम Voice Note Transcripts है।
हाल ही में इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही थी। ये फीचर एक दो नहीं बल्कि पांच भाषाओं को सपोर्ट करता है।
फिलहाल इस फीचर को अभी केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। आइए अब जानते हैं इससे कैसे use करना है।
वॉट्सऐप पर वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्ट एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आप सेटिंग्स ऑप्शन में जाए।
यहां पर आपके सामने चैट्स ऑप्शन आएगा। चैट्स में आपके सामने नया Voice message transcripts का टॉगल दिखेगा।
ट्रांसक्रिप्शन के लिए आपको इस टॉगल को ऑन करना होगा।
ये स्टेप्स फॉलो करने के बाद जब भी आपके वॉट्सऐप पर कोई वॉइस नोट भेजेगा तो उसके नीचे ट्रांसक्राइब का ऑप्शन दिखेगा। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो वॉइस नोट का ट्रांसक्रिप्शन आ जाएगा।
{{ primary_category.name }}