{{ primary_category.name }}
द सूत्र की अन्य खबर भी देखें
RBI ने कहा है कि SBI पर ये जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों को लेकर लगाया गया है और बैंक व ग्राहकों के बीच ट्रांजैक्शन या किसी भी तरह के एग्रीमेंट से इसका कोई लेना-देना नहीं है। यानी बैंक यूजर्स पर RBI के इस एक्शन का कोई असर नहीं होगा।
द सूत्र की अन्य खबर भी देखें
ये पेनाल्टी नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर लगाई गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो RBI ने इस संबंध में जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि SBI ने डिपॉजिटर अवेयरनेस फंड स्कीम 2014 के कुछ नियमों का उल्लंघन किया है। जिसके चलते बैंक पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
द सूत्र की अन्य खबर भी देखें
भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार यानि 27 फरवरी को एक जानकारी साझा किया है, जिसमें उसने बताया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही ये भी बताया कि पेनाल्टी नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर लगाई गई है।
द सूत्र की अन्य खबर भी देखें
नियमों का उल्लंघन करने के मामले में आरबीआई (RBI) ने एसबीआई (SBI) के साथ-साथ केंद्रीय बैंक के दो और बैंकों पर जुर्माना लगाया है।
द सूत्र की अन्य खबर भी देखें
{{ primary_category.name }}