चांद को क्यों कहते हैं मामा

रोचक कहानी

चांद को मामा कहने के पीछे एक बहुत ही अच्छी और रोचक कहानी है।

धार्मिक के साथ भौगोलिक कारण

कहा जाता है कि चांद को मामा कहने के पीछे धार्मिक के साथ भौगोलिक और पौराणिक कारण है।

लक्ष्मी और पृथ्वी का भाई

असल में चांद को माता लक्ष्मी और पृथ्वी का भाई माना गया है।

लक्ष्मी जी माता तो ...

हम सभी देवी लक्ष्मी को अपनी माता के रूप में सम्बोधित करते है।

इसलिए हुए मामा

अब रिश्तों के लिहाज से देखा जाए तो माँ के भाई को मामा कहा जाता है। यही कारण है कि चांद मामा कहा जाता है।

अब जानिए भौगोलिक कारण

अब इसके भौगोलिक कारण की बात करें तो चांद धरती का एकमात्र उपग्रह है और धरती के चारों तरफ चक्कर लगाता है।

छोटा भाई

ऐसे ही एक छोटा भाई अपनी बड़ी बहन के आगे-पीछे घूमता रहता है। हर जगह साथ-साथ जाता है चुम्बक के जैसे।

इसलिए हुए मामा

इसी प्रकार चांद के भी धरती के चक्कर लगाने को इसी प्रकार देखते है, और धरती को माता मानने की वजह से चांद को मामा कहा जाता है।