चांद को मामा कहने के पीछे एक बहुत ही अच्छी और रोचक कहानी है।
कहा जाता है कि चांद को मामा कहने के पीछे धार्मिक के साथ भौगोलिक और पौराणिक कारण है।
असल में चांद को माता लक्ष्मी और पृथ्वी का भाई माना गया है।
हम सभी देवी लक्ष्मी को अपनी माता के रूप में सम्बोधित करते है।
अब रिश्तों के लिहाज से देखा जाए तो माँ के भाई को मामा कहा जाता है। यही कारण है कि चांद मामा कहा जाता है।
अब इसके भौगोलिक कारण की बात करें तो चांद धरती का एकमात्र उपग्रह है और धरती के चारों तरफ चक्कर लगाता है।
ऐसे ही एक छोटा भाई अपनी बड़ी बहन के आगे-पीछे घूमता रहता है। हर जगह साथ-साथ जाता है चुम्बक के जैसे।
इसी प्रकार चांद के भी धरती के चक्कर लगाने को इसी प्रकार देखते है, और धरती को माता मानने की वजह से चांद को मामा कहा जाता है।