बोर्ड परीक्षा के दौरान मध्यप्रदेश के अशोकनगर का एक परीक्षा केंद्र सुर्खियों में रहा।

जिला मुख्यालय के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर में सिर्फ एक छात्रा ने परीक्षा दी।

अशोकनगर-मुंगावली के स्कूल में संस्कृत विषय की केवल एक छात्रा ही परीक्षा देने पहुंची थी।

परीक्षा केंद्र में वैसे तो 858 छात्र पेपर दे रहे थे, लेकिन एक रूम में सिर्फ एक छात्रा परीक्षा दे रही थी।

परीक्षा केंद्र पर 8 सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन एक ही छात्रा पेपर दे रही थी।

परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक, केंद्र अध्यक्ष ,सहायक केंद्र अध्यक्ष और पुलिसकर्मी समेत चपरासियों की ड्यूटी लगाई गई थी।