यूट्यूबर एल्विश यादव अब मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस गए है। ईडी का लखनऊ जोनल ऑफिस जल्द ही एल्विश से पूछताछ की तैयारी कर रहा है।
2 नवंबर को नोएडा में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए एल्विश पर मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है।
ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है।
एल्विश यादव ने मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना से प्रेरित होकर 29 अप्रैल 2016 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था।
यूट्यूब वीडियो के जरिए एल्विश लोगों के बीच फेमस हुए और लाखों-करोड़ों रुपए कमाने लगे।
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next