Advertisment

30 दिन में क्या शिवराज खत्म कर पाएंगे तीन साल पुरानी शिकायतें, बीजेपी के लिए एक महीना है बहुत खास, जानिए क्यों?

author-image
New Update

बीजेपी के लिए अग्नि परीक्षा का वक्त शुरू हो चुका है. वैसे तो चुनाव में अभी तकरीबन छह माह का वक्त है. लेकिन बीजेपी के लिए ये वक्त बहुत कम है. जो करना है वो अब करना है. क्योंकि अब भी एक्टिव नहीं हुए तो मध्यप्रदेश में दूसरा कर्नाटक दोहराने में देर नहीं लगेगी. इसलिए अब आने वाले तीस दिन मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होने वाले हैं. कार्यकर्ताओं की नाराजगी, दिग्गज नेताओं की बगावत, सत्ता संगठन में तालमेल की कमी, एंटीइंकंबेंसी- ये सब महज शिकायतें या चुनौतियां नहीं हैं. ये वो अंगारे हैं जो इस अग्नि परीक्षा के ताप को बढ़ा रहे हैं. इन अंगारो की तपिश को कम करने के लिए ठंडी बौछार जरूर होगी. लेकिन ये बौछार शिवराज सिंह चौहान या वीडी शर्मा के नाम की नहीं होगी. नए चेहरे के साथ नई दलीलें लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और जनता से रूबरू होगी. कोशिश होगी कि अग्नि परीक्षा के अंगारे पार कर लिए जाएं ताकि 2023 की राह कुछ आसान हो जाए.  

Advertisment