मोदी का जलवा: भूटान देगा पीएम को सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड, ये 7 देश भी कर चुके सम्मानित

author-image
एडिट
New Update
मोदी का जलवा: भूटान देगा पीएम को सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड, ये 7 देश भी कर चुके सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है। भूटान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा है। पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार Ngadag Pel gi Khorlo से सम्मानित किया गया है। भूटान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।

Ngadag Pel gi Khorlo पुरस्कार से नवाजे गए पीएम मोदी

भूटान के पीएमओ ने पोस्ट में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान एवं पिछले सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे देश को जो सहयोग और समर्थन दिया है वह बेजोड़ है। बयान में कहा गया है कि मोदी इस सम्मान के हकदार हैं। भूटान के लोगों की तरफ से मोदी को बधाई। भूटान ने प्रधानमंत्री मोदी को देश आने का न्योता भी दिया है। पीएमओ भूटान की ओर से पीएम मोदी की भूटान यात्रा की एक तस्वीर भी शेयर की गई है।

ये देश भी दे चुके सर्वोच्च सम्मान

पीएम मोदी को इससे पहले भी कई देश सर्वोच्च सम्मान दे चुके हैं। जिनमें सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फिलीस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), रूस और मालदीव अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित कर चुके हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

narendra modi PM Bhutan highest civilian award