Advertisment

Sri Lanka: मालदीव से सिंगापुर जा सकते हैं राजपक्षे, प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को मिली खुली छूट

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
Sri Lanka: मालदीव से सिंगापुर जा सकते हैं राजपक्षे, प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को मिली खुली छूट

DELHI. श्रीलंका (Sri Lanka) इन दिनों एतिहासिक आर्थिक संकट (economic crisis) से जूझ रहा है। यहां के राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) पर जनता ने कब्जा जमा लिया है। इस बीच खबर है कि राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे 13 जुलाई की सुबह कोलंबो से मालदीव (Maldives) भाग निकले हैं। वायुसेना के विशेष विमान से वह अपनी पत्नी व दो अंगरक्षकों के साथ मुल्क से फरार हो गए हैं। आज गोतबाया (Gotabaya) को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा भी देना था।







— ANI (@ANI) July 13, 2022

Advertisment





सेना और पुलिस को खुली छूट दे दी गई







— ANI (@ANI) July 13, 2022

Advertisment





प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। अस्पताल के मुताबिक, अब तक 30 के करीब प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। विक्रमसिंघे (Wickremesinghe) ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को खुली छूट दे दी गई है। उन्होंने एक आदेश में कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति फिर बहाल करने के लिए जो संभव है वो करें।







Advertisment

— ANI (@ANI) July 13, 2022





राष्ट्रपति राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफे की मांग को लेकर राजधानी में तीन मुख्य इमारतों राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति सचिवालय और प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास टेंपल ट्रीज पर धावा बोलने वाले प्रदर्शनकारी अब भी वहां पर काबिज हैं। 2.2 करोड़ की आबादी वाला देश श्रीलंका एक अभूतपूर्व आर्थिक उथल-पुथल की चपेट में है जिससे लाखों लोग भोजन, दवा, ईंधन और अन्य आवश्यक चीजें खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Advertisment





कार्यवाहक राष्ट्रपति बोले- हम ऐसे नुकसान होते नहीं देख सकते







— ANI (@ANI) July 13, 2022

Advertisment





श्रीलंका में हालात दिन-पर-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने 13 जुलाई को कहा कि देश के लोकतंत्र पर एक फांसीवादी खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द देश की संपत्ति को हो रहे नुकसान को रोककर सब कुछ सामान्य करना होगा। उनके आधिकारिक आवास पर हुए उपद्रव के कुछ घंटों बाद उन्होंने यह बात कही। राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के मालदीव भागने के बाद उनकी जगह कार्यवाहक राष्ट्रपति का दायित्व संभाल रहे रानिल विक्रमसिंघे ने टीवी पर अपने पहले संबोधन में कहा कि सेना और पुलिस को हर हाल में हालात पर काबू पाने के आदेश दिए हैं।



मालदीव Maldives economic crisis आर्थिक संकट Sri Lanka श्रीलंका राष्ट्रपति भवन Rashtrapati Bhavan Gotabaya Wickremesinghe गोतबाया विक्रमसिंघे
Advertisment