नेपाल: पीएम बनने से पहले देउबा को झटका, विपक्ष की अगुआई कर रहे माधव ने साथ छोड़ा

author-image
एडिट
New Update
नेपाल: पीएम बनने से पहले देउबा को झटका, विपक्ष की अगुआई कर रहे माधव ने साथ छोड़ा

काठमांडू. नेपाल में शेर बहादुर देउबा को पीएम बनाने की तैयारी चल रही है। नेपाली सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत आज शाम तक पीएम शपथ ग्रहण कराया जाना है। इससे पहले ही देउबा को झटका लगा है। विपक्षी गठबंधन की अगुआई कर रहे माधव कुमार नेपाल ने देउबा का साथ छोड़ दिया है।

माधव नेपाल ने साथ छोड़ने का किया ऐलान

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केपी ओली की विदाई तो निश्चित है। देउबा को जिन सांसदों के बहुमत के आधार पर प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया था, वह आधार अब नहीं रह गया। विपक्षी गठबन्धन के तरफ से देउबा को पीएम बनाने के लिए ओली की पार्टी के 23 सांसदों ने भी समर्थन किया था, लेकिन अदालत के फैसले के साथ ही उन 23 सांसदों का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने विपक्षी गठबंधन छोड़ने का ऐलान कर दिया ।

बहुमत के लिए 136 सांसदों के समर्थन की जरुरत

अदालत के फैसले के बाद हुए विपक्षी गठबंधन की बैठक में जहां एक ओर नए सरकार के स्वरूप और मंत्रालय के बंटवारे की बात चल रही, वहीं दूसरी ओर बैठक में मौजूद माधव नेपाल ने विपक्षी गठबंधन छोड़ने, देउवा का समर्थन नहीं कर पाने और नई सरकार में शामिल न होने की घोषणा की। सुप्रीम कोर्ट ने देउबा के पक्ष में 149 सांसदों का समर्थन होने के आधार पर प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया था, लेकिन 23 सांसदों का नेतृत्व कर रहे माधव नेपाल के द्वारा गठबंधन छोड़ने के कारण अब देउबा के पास सिर्फ 116 सांसदों का समर्थन रह गया है। जबकि बहुमत साबित करने के लिए 136 सांसदों के समर्थन की जरुरत है।

राजनीतिक उठा-पटक
Advertisment