पाकिस्तान में धमाका: चाइनीज लोगों से भरी बस में हुआ ब्लास्ट, 8 के मौत की पुष्टि

author-image
एडिट
New Update

पाकिस्तान में धमाका: चाइनीज लोगों से भरी बस में हुआ ब्लास्ट, 8 के मौत की पुष्टि

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में 14 जुलाई को एक बस में बम धमाके की खबर सामने आई है. इस बस में 30 चीनी इंजीनियर सवार थे। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि ये बस ऊपरी कोहिस्तान में चीनी इंजीनियरों को दसू बांध की साइट पर ले जा रही थी। मारे गए लोगों में अर्धसैनिक बलों के 2 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं, ये इंजीनियरों के साथ यात्रा कर रहे थे।

8 लोगों के मौत की पुष्टि

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, धमाके में 8 चीनी नागरिकों की मौत की पुष्टि हो गई है। जबकि बाकी जख्मी हुए हैं। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच गयी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। बम कहां रखा गया था और कितनी डेंसिटी का था, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस्लामाबाद में बम ब्लास्ट
Advertisment