अयोध्या में होने जा रहा झूलन उत्सव, 2 करोड़ के झूले में विराजेंगे रामलला

अयोध्या में झूलन उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जो 19 अगस्त तक चलेगा।

भगवान रामलला के लिए विशेष रूप से वृंदावन के 10 कलाकारों ने 2 करोड़ रुपए की कीमत का सोने-चांदी का झूला तैयार किया है।

इस झूले में 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है।

रामलला सदन में भगवान श्रीराम समेत उनके चारों भाई इस झूले पर विराजमान होंगे।

इस उत्सव के लिए गुजरात में तैयार किया गया एक चांदी का मुकुट भी लाया गया है, जिसकी डिजाइन दक्षिण भारतीय परंपरा पर आधारित है।

यह मुकुट माणिक, पन्ना और हीरे से सजाया गया है।

रामलला सदन का मंदिर 300 साल पुराना है और यह राम मंदिर से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर स्थित है।

इस झूलन उत्सव में अमेरिका समेत कई देशों से भक्त पहुंचे हैं और रामनगरी के 50 से अधिक प्रमुख आचार्य भी शामिल होंगे।

धार्मिक अनुष्ठान के बाद भगवान श्री राम, माता जानकी और उनके भाइयों लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को झूला झुलाया जाएगा।

इस दौरान भजन गायन होगा और भगवान को विशेष माला पहनाई जाएगी।