अयोध्या में झूलन उत्सव, 2 करोड़ का सोने-चांदी का झूला तैयार

रामनगरी अयोध्या में झूलोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, ये आयोजन 19 अगस्त तक जारी रहेगा। इस अवसर पर रामलला सदन में भगवान रामलला के लिए एक विशेष झूला तैयार किया गया है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
ीा ेेीिमेा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राम की नगरी अयोध्या में झूलन उत्सव मनाया जा रहा है। इसी के साथ बता दें कि ये उत्सव 19 अगस्त तक चलने वाला है। इस उत्सव के लिए वृंदावन के 10 कलाकारों ने सोने-चांदी का झूला तैयार किया है।

इस झुले की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए हैं। झूले में 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। आज रामलला सदन में श्रीराम समेत चारों भाई इस झूले पर विराजमान होने वाले है। 

मुकुट भी किया तैयार

जानकारी के मुताबिक इस उत्सव के लिए गुजरात में तैयार हुआ एक मुकुट भी अयोध्या लाया गया है। इसकी डिजाइन दक्षिण भारत परंपरा पर आधारित है। यह मुकुट चांदी का बना हुआ है और इस पर सोने की परत भी है। मुकुट को माणिक, पन्ना और हीरे से सजाया गया है।

retdg

300 साल पुराना है मंदिर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामलाल सदन के महंत जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य ने बताया कि त्रेता काल में राम सदन में ही भगवान राम सहित चारों भैया को अनेक प्रकार के संस्कार दिए गए थे।

मान्यता है कि यहीं पर श्री राम सहित चारों भाइयों का नामकरण हुआ। यह मंदिर 300 साल पुराना है। जिसे समय की मांग के साथ भव्य स्वरूप दिया गया। यह मंदिर रामलला दर्शन मार्ग मोहल्ला रामकोट में राम मंदिर से सिर्फ 150 मीटर की दूर पर स्थित है।

कई देशों से पहुंचे भक्त

जानकारी के मुताबिक अयोध्या में इस झूलन उत्सव में शामिल होने के लिए अमेरिका समेत कई देशों से भक्त पहुंचे हैं और रामनगरी के 50 से अधिक प्रमुख आचार्य भी इस आयोजन में शामिल होने वाले है।

धार्मिक अनुष्ठान के बाद भगवान श्री राम, माता जानकी और उनके भाइयों लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को झूला झुलाया जाएगा। इस दौरान भजन गायन होगा और भगवान को विशेष माला पहनाई जाएगी।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

dolly patil

अयोध्या अयोध्या में झूलन उत्सव