बांग्लादेश में नवरात्रि मनाने की इजाजत नहीं

बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसके चलते नवरात्रि और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों पर पाबंदी लगाई गई है।

सरकार की ओर से फरमान जारी किया गया है कि यदि कोई नवरात्रि मनाना चाहता है, तो उसे जजिया कर देना होगा, जो गैर-मुस्लिमों से वसूला जाने वाला संपत्ति कर है।

कोमिला जिले में एक नवनिर्मित दुर्गा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया और मंदिर के दानपात्र को लूट लिया गया, जबकि नरैल जिले में भी दुर्गा मंदिर पर हमला हुआ।

ढाका में मदरसे के छात्रों ने दुर्गा पूजा का विरोध किया और विरोध में मानव शृंखला बनाई।

पूजा समितियों को दुर्गा पूजा से पहले प्रति पूजा पंडाल 5 लाख रुपए जजिया कर के रूप में देने को कहा गया है, जिसके कारण कई समितियों ने पीछे हटने का निर्णय लिया।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं पर हमलों को सांप्रदायिक की बजाय राजनीतिक बताया।

ढाका में इस्कॉन मंदिर को उपद्रवियों ने जला दिया और काली मंदिर को तोड़ दिया, साथ ही कई शहरों में हिंदू मंदिरों पर हमले हुए हैं।

दो हिंदू पार्षदों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और हिंदुओं की प्रॉपर्टी को भी निशाना बनाया गया।