बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ, बोले सरकार ने जनता के साथ धोखा किया !

बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है।

स्वामी ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर को लेकर सवाल उठाए हैं और दावा किया कि सरकार द्वारा किए गए जीडीपी वृद्धि के दावे झूठे हैं।

स्वामी के अनुसार, 2014 से औसत जीडीपी वृद्धि दर मुश्किल से 5% प्रति वर्ष है और 2016 से यह 37% प्रति वर्ष है।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मोदी सरकार का जीडीपी वृद्धि का दावा जनता के साथ धोखा है।

इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) ने भारत के दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावना जताई है।

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 68 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है।

IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने कहा कि पिछले साल निजी खपत ग्रोथ 4 प्रतिशत के करीब थी और इस साल इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद है।

स्वामी के इन दावों ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों और विकास दर को लेकर नई बहस छेड़ दी है।