/sootr/media/media_files/TlM246EHzahnLF1MdyZ5.jpg)
केंद्र की मोदी सरकार ( Modi government ) जहां एक ओर भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था ( world third economy ) बनाए जाने के लिए काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy ) ने भारत की जीडीपी (India GDP ) को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वामी ने दावा किया कि मोदी सरकार ( Modi government ) जनता के धोखा कर रही है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर साधा निशाना
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स ट्विटर पर लिखते हुए कहा है कि मोदी सरकार का जीडीपी (GDP) वृद्धि का दावा जनता के साथ धोखा है। उन्होंने लिखा है कि नीचे दिए गए आंकड़े बताते हैं कि साल 2014 से औसत जीडीपी वृद्धि दर मुश्किल से 5% प्रति वर्ष है।
Modi govt claim of GDP growth is a fraud on the public. Statistics below show the avg GDP growth since 2014 is barely 5 % per year and since 2016 is is 3,7 % per year. pic.twitter.com/YTtgGuMRoA
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 17, 2024
जीडीपी ग्रोथ का अनुमान
भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था ( third largest economy ) बनेगा या नहीं इसको लेकर इंटरनेशनल मोनेटरी फंड ( IMF) ने संभव बताया है। इतना ही नहीं वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ ( GDP growth ) का अनुमान 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है।
क्या कहती हैं गीता गोपीनाथ...
IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने कहा कि पिछले साल निजी खपत ग्रोथ 4 प्रतिशत ( Private consumption growth 4 percent ) के करीब थी, जिसमें इस साल अच्छी खासी बढ़ोतरी की उम्मीद दिख रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक