दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के लिए 40 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 40 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।

इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।

रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति और जबलपुर-दानापुर-जबलपुर मार्गों पर ये ट्रेनें चलाई जाएंगी।

रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी और छह चक्कर लगाएगी।

रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को चलेगी और छह चक्कर लगाएगी।

जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को चलेगी और आठ चक्कर लगाएगी।

इन ट्रेनों के ठहराव के प्रमुख स्टेशन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।

त्योहारों के दौरान बढ़े हुए यातायात को संभालने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से त्योहारों के दौरान यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और यात्रा अधिक सहज होगी।