दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के लिए 40 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने आने वाले त्यौहार दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के लिए यात्रियों को सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत अलग-अलग स्टेशनों से 40 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पश्चिम मध्य रेल प्रशासन दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान बढ़े हुए यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति और जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के बीच 40 पूजा स्पेशल ट्रेनों चलाने का निर्णय लिया है।

रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन...  

  • 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से चलगी और उसी दिन रात 21:15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। ये ट्रेन 6 चक्कर लगाएगी।
  • 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को रात 22:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी। ये ट्रेन 6 चक्कर लगाएगी।

ठहराव : सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा  

रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन...

  • 01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से चलेगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। ये ट्रेन 6 चक्कर लगाएगी।
  • 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। ये ट्रेन 6 चक्कर लगाएगी।

ठहराव : नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन...

  • 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। ये ट्रेन 8 चक्कर लगाएगी।
  • 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन रात 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन 8 चक्कर लगाएगी।

ठहराव : सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

भोपाल एक्सप्रेस की सेवा बहाल

उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पलवल और न्यू पृथला (DFCC) यार्ड के बीच रेल संपर्क हेतु किया जा रहा है। इस कार्य के कारण गाड़ी संख्या 12155/12156 रानी कमलापति–निजामुद्दीन- रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस को दिनाँक 05.09.24 से 17.09.24 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया था जिसे अब बहाल कर दिया गया है अतः अब यह गाड़ी अब अपने निर्धारित समय और मार्ग पर नियमित चलती रहेगी।

त्योहार स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल 40 स्पेशल ट्रेन रेलवे न्यूज