Jitendra Shrivastava
शांत और सौम्य… पत्रकार होने के साथ यही पहचान है जितेंद्र की। 11 बरस पहले राजधानी भोपाल में ही दैनिक जागरण से पत्रकारिता की शुरुआत की। फिर बतौर सब एडिटर दैनिक भास्कर से जुड़े और प्रिंट मीडिया की बारीकियों को खूब जाना और समझा। अब दो बरस से 'द सूत्र' में सौम्यता के साथ खबरों को मांजकर पाठकों तक पहुंचा रहे हैं। फॉर्मल पोशाक ज्यादा पसंद है। किताबें पढ़ने का शौक भी रखते हैं। बकौल जितेंद्र, लगातार नया और क्रिएटिव करने का प्रयास कर रहे हैं।