Paris Olympics 2024 : सीन नदी पर ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी शुरू, पीएम मोदी ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं

पेरिस 2024 ओलंपिक की ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी पर 26 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे शुरू हुई।

सेरेमनी में 206 देशों और एसोसिएशन के 10,500 एथलीट्स ने नावों के सहारे परेड में हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई की।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि यह कद नहीं कौशल का खेल है।

प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाएगा।

मोदी ने पेरिस में व्यवस्थाओं पर भारतीय खिलाड़ियों से अपने विचार साझा करने का आग्रह किया, जिससे भारत के आगामी ओलंपिक आयोजन को मदद मिल सके।

भारत का पहला मेडल कार्यक्रम 27 जुलाई को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के साथ शुरू होगा।

पेरिस ओलंपिक 2024 में 206 देशों के 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारतीय दल के 117 एथलीट शामिल हैं।

भारतीय दल के मुकाबलों के समय और तारीख की जानकारी भी दी गई है।

पेरिस ओलंपिक के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर उम्मीदें और तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।