Paris Olympics 2024 : सीन नदी पर ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी शुरू, पीएम मोदी ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं

पेरिस 2024 ओलंपिक 2024 शुक्रवार यानी आज 26 जुलाई को सीन नदी पर ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हो गया। सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे शुरू हुआ। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-26T230512.002
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पेरिस 2024 ओलंपिक शुक्रवार 26 जुलाई को सीन नदी पर ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हो गया। सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे शुरू हुआ। सीन नदी पर नावों के सहारे 206 देश और एसोसिएशन के 10 हजार 500 एथलीट्स परेड में शामिल हुए।

prediction-of-rain-during-paris-olympic-opening-ceremony-on-seine-river-1721918807902-16_9

पीएम मोदी ने भारतीय दल के खिलाड़ियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जुलाई 2024 को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले भारतीय दल के खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा, मुझे पक्का विश्वास है कि इस बार भी खेल के मैदान में आप भारत का नाम रोशन करके आएंगे। साथ ही बताया कि यह कद नहीं कौशल का खेल है, इसलिए अपना आत्मविश्वास कभी डगमगाने नहीं दीजिएगा।

STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-26T225130.116

पीएम मोदी को भरोसा, भारत करेगा 2036 ओलंपिक की मेजबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर भरोसा जताया है कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की बोली सफल होगी। उन्होंने इस महीने होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से फ्रांस की राजधानी में व्यवस्थाओं पर अपने विचार साझा करने का भी आग्रह किया, ताकि देश के महत्वाकांक्षी ओलंपिक खेलों को आयोजित करने के प्रयास में मदद मिल सके।

 STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-26T224959.078

ये है भारत का 27 जुलाई का शेड्यूल

भारत का पहला मेडल कार्यक्रम शनिवार, 27 जुलाई को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के साथ शुरू होगा। पेरिस में होने वाले इन खेलों में 206 देशों के 10 हजार 500 एथलीट हिस्‍सा ले रहे हैं। भारतीय दल में 117 ए‍थलीट होंगे। इस बीच आइए जानते हैं कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के किस-किस दिन और कितने बजे मुकाबले होंगे। 

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

ओलंपिक खेल Paris Olympics 2024 ओलंपिक ओलंपिक चैंपियन ओलंपिक पदक ओलंपिक खेलों का महाकुंभ ओलंपिक 2024