Paris Olympics 2024 : भारतीय शूटर मनु भाकर का मेडल पर निशाना

22 वर्षीय भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत का पहला मेडल जीता।

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

वह शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट बन गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के नेताओं ने मनु की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

फाइनल में मनु भाकर का स्कोर: पहली 5 शॉट सीरीज में 504, दूसरी 5 शॉट सीरीज में 49.9 और बाकी शॉट्स में लगातार 10 पॉइंट्स के आसपास।

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने फाइनल इवेंट में 2217 पॉइंट्स लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

मनु सिल्वर मेडल से मात्र 01 पॉइंट से चूक गईं।