/sootr/media/media_files/TxN3x4j5XrS3LmtrurYl.jpg)
Paris Olympics 2024 : महज 22 साल की शूट मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत का पहला मेडल दिला दिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। वह शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट बन चुकीं हैं।
A historic medal!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2024
Well done, @realmanubhaker, for winning India’s FIRST medal at #ParisOlympics2024! Congrats for the Bronze. This success is even more special as she becomes the 1st woman to win a medal in shooting for India.
An incredible achievement!#Cheer4Bharat
फाइनल में स्कोर
पहली 5 शॉट सीरीज: 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6, कुल 50.4
दूसरी 5 शॉट सीरीज: 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3, कुल: 49.9
बाकी के शॉट: 10.5, 10.4, 9.8, 9.8, 9.9, 10.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1,10.3
भारत की बेटी मनु भाकर ने #ParisOlympics2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है; इस उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 28, 2024
आपकी यह विजय भारत की असंख्य बेटियों को प्रेरणा प्रदान करेगी। @realmanubhaker@OlympicKhel… pic.twitter.com/QMc71bh3Mn
ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला
हरियाणा के झज्जर की रहने वालीं उसी मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलिंपिक में पहला मेडल दिला दिया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल की विमेंस कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता। वे शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं। उन्होंने फाइनल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स लेकर तीसरा स्थान हासिल किया, मनु पॉइंट वन से सिल्वर मेडल चूक गईं। मनु ने क्वालिफाइंग इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे नंबर पर रहीं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें