जानें विनेश फोगाट को मिले 16 करोड़ रुपए की सच्चाई

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में मेडल नहीं मिलने के बावजूद भारत में जबरदस्त प्यार मिला और उनके गांव में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि विनेश को विभिन्न संगठनों से 16.35 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली है।

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक होने के कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।

विनेश ने कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी, जिसमें उन्होंने संयुक्त रजत पदक की मांग की थी, लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गई।

विनेश के भारत लौटने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ, और दिल्ली से अपने पैतृक गांव बलाली जाने पर भी उनका भव्य स्वागत किया गया।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि विनेश को 16.35 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली है, लेकिन उनके पति सोमवीर राठी ने इस दावे का खंडन किया है।

विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने कहा कि विनेश को किसी भी संस्था, व्यापारी, कंपनी या पार्टी से कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है और इस तरह की झूठी खबरें न फैलाने की अपील की।

इस दावे को सस्ती लोकप्रियता पाने का साधन बताते हुए सोमवीर ने कहा कि इससे उनका और सामाजिक मूल्यों का नुकसान हो सकता है।

इस दावे को सस्ती लोकप्रियता पाने का साधन बताते हुए सोमवीर ने कहा कि इससे हमारा और सामाजिक मूल्यों का भी नुकसान हो सकता है।