5 हजार इन्वेस्टमेंट पर PPF में पाएं दमदार रिटर्न

PPF स्कीम में 500 रुपये से 15 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

5 हजार रुपए के निवेश पर मिलेंगे दमदार रिटर्न और टैक्स बेनिफिट।

PPF अकाउंट को मैच्योरिटी से पहले बंद कराने के लिए ठोस वजह होनी चाहिए। PPF में प्री-मैच्योरिटी में राशि निकालने पर चार्ज कटेगा।

निवेशकों को मिलता है टैक्स फ्री रिटर्न और कंपाउंट इंटरेस्ट का बेनिफिट।

किसी जानलेवा बीमारी, उच्च शिक्षा, निधन या NRI स्थिति में खाते को पहले बंद करने की परमीशन हो सकती है।

PPF खाता पोस्ट ऑफिस और बैंकों में खुलवाया जा सकता है।

बच्चे के नाम से भी खाता खोला जा सकता है, लेकिन अभिभावक की जरूरत होगी।

इस स्कीम में 15 साल के मैच्योरिटी पीरियड के बाद भी निवेश जारी रख सकते हैं।

PPF में निवेश करने पर 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ उठा सकते हैं।