कौन हैंं सेबी चीफ माधबी पुरी

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट में SEBI चीफ माधबी पुरी बुच और अडानी ग्रुप के बीच कनेक्शन का दावा किया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि माधबी और उनके पति धवल ने 2015 में सिंगापुर में एक फंड के साथ अकाउंट खोला था, जिसमें उनका 10 मिलियन डॉलर का निवेश है।

माधबी पुरी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनका निवेश SEBI में शामिल होने से दो साल पहले का है। आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं माधबी पुरी

माधबी पुरी बुच SEBI की पहली महिला चेयरपर्सन हैं, जिन्होंने 1 मार्च 2022 को अपना कार्यभार संभाला था।

उन्होंने IIM अहमदाबाद से पढ़ाई की है और SEBI की सबसे कम उम्र की प्रमुख हैं।

माधबी ने 1989 में ICICI बैंक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और इंग्लैंड में वेस्ट चेशायर कॉलेज में लेक्चरर के रूप में भी काम किया है।

2013 से 2017 तक उन्होंने ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक में एडवाइजर के रूप में काम किया था।

माधबी पुरी ने सहारा ग्रुप के खिलाफ भी आदेश पारित किया था और SEBI में कई महत्वपूर्ण विभागों का प्रबंधन किया है।

उनके पति धवल बुच एक अनुभवी बिजनेसमैन हैं और वर्तमान में ब्लैक स्टोन और अल्वारेज एंड मार्सल में वरिष्ठ सलाहकार हैं।