जानें रक्षाबंधन के पर्व पर क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है, जिसमें बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं।

इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा, क्योंकि सावन पूर्णिमा तिथि 18 अगस्त को सुबह 2:21 बजे से शुरू होकर 19 अगस्त तक रहेगा।

भद्रा काल 18 अगस्त की रात 2.21 बजे से 19 अगस्त की दोपहर 1.24 बजे तक रहेगा, इस दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है।

राखी बांधने का शुभ समय 19 अगस्त को दोपहर 1.24 बजे से शाम 6.25 बजे तक है, और प्रदोष काल में शाम 6.56 बजे से रात 9.08 बजे तक भी शुभ माना गया है।

इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवियोग और शोभन योग भी बन रहे हैं, साथ ही यह सावन महीने का आखिरी सोमवार भी है, जो इसे और भी खास बनाता है।

भाई के दाहिने हाथ पर राखी बांधना शुभ माना जाता है, क्योंकि दाहिना हाथ जीवन के कर्मों का हाथ है और इसमें देवताओं का वास होता है।

राखी को कम-से-कम जन्माष्टमी तक बांधकर रखना चाहिए और इसे उतारकर किसी बहते जल स्रोत में विसर्जित करना चाहिए या किसी पेड़-पौधे में रखना चाहिए।

पौराणिक कथा के अनुसार, माता लक्ष्मी ने राजा बली को राखी बांधकर भगवान विष्णु को पाताल लोक से वापस धाम लौटाने का वचन प्राप्त किया था।

राखी बांधने के बाद भाई को तिलक लगाना, आरती करना और मिठाई खिलाना भी रक्षाबंधन के रीति-रिवाजों का हिस्सा है।