बेंगलुरु में बोले सीएम मोहन, उद्यमियों के प्रोत्साहन से आगे बढ़ेगा MP

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव दो दिवसीय दौरे पर बेंगलुरू पहुंचे।

पहले दिन सीएम ने 'राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी इन मध्य प्रदेश' में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के साथ एमपी में उद्योगों की संभावनाओं और नीतियों पर विस्तार से चर्चा की।

सीएम ने उद्योगपतियों से अपने अनुभव साझा करते हुए नेटवर्किंग डिनर भी किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उद्योगों की स्थापना और उद्यमियों के प्रोत्साहन से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास होगा।

उद्योगपतियों ने सीएम को भरोसा दिलाया कि वे मध्य प्रदेश में उद्योग स्थापित करने में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं।

चेयरमैन नैसकॉम और सीईओ कॉग्निजेंट राजेश नांबियार ने भी एमपी में उद्योगों के लिए पर्याप्त अवसर होने की बात कही।

इंफोसिस की ग्लोबल डिलीवरी हेड बिंदिया राज ने एमपी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की घोषणा की।

राकुटेन सिंफनी के एमडी राहुल अत्री ने इंदौर को उत्पादन हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही।

इस दौरे से एमपी में उद्योगों की स्थापना और रोजगार के नए अवसरों की संभावना बढ़ी है।