मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव दो दिवसीय बेंगलुरू दौरे पर हैं ।अपने दौरे के पहले दिन यानी आज 7 अगस्त को सीएम ने राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी ( Round Table Session on Investment Opportunities ) इन मध्य प्रदेश का हिस्सा बनें। इस दौरान एमपी में उद्योगों की संभावनाओं और नीतियों पर उद्योगपतियों के साथ विस्तार के साथ की। इसके साथ ही सीएम ने उद्योगपतियों से अपने अनुभव साझा करते हुए नेटवर्किंग डिनर भी किया।
मुख्यमंत्री मोहन ने कहीं बड़ी बाते
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्योगपतियों से बातचीत के दौरान कहा कि, उद्योगों की स्थापना और उद्यमियों से प्रोत्साहन से प्रदेश के सभी क्षेत्रों विकास होगा। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसमें उद्योगों का सबसे अहम योगदान रहा है।
उद्योगपतियों से मिला अच्छा फीडबैक
बेंगलुरू में आयोजित राउन्ड टेबल सेशन में शामिल करीब सभी उद्योगपतियों ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव को आश्वस्त किया कि वे सभी मध्य प्रदेश में उद्योग स्थापित करने में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। जल्द ही प्रदेश में उनकी कम्पनियां विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करेंगी। वहीं राउंड टेबल सेशन में चेयरमैन नैसकॉम और सीईओ कॉग्निजेंट राजेश नांबियार ने कहा कि, प्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त अवसर मौजूद हैं। मध्य प्रदेश में उनकी कंपनी निश्चित ही उद्योग स्थापित करेंगी। इसके अलावा सभी उद्योगपतियों ने इको सिस्टम, इंजीनियरिंग, रिसर्च, स्किल डेवलेपमेंट जैसे विषयों पर अपने विचार रखकर सुझाव साझा किए।
AI सेंटर ऑफ इंटेलिजेंस का हब बनेगा इंदौर
इंफोसिस की ग्लोबल डिलीवरी हेड बिंदिया राज ने कहा कि, मध्य प्रदेश के लोकल टेलेंट को निखारने और रोजगार देने के लिए मध्य प्रदेश में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ( Artificial Intelligence Center of Excellence ) स्थापित किया जाएगा। राकुटेन सिंफनी ( Rakuten Symphony) के एमडी राहुल अत्री ने कहा कि, इंदौर क्लीनेस्ट सिटी होने के साथ ही उत्पादन हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें