17 जुलाई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर

17 जुलाई को मध्य प्रदेश में मोहर्रम की वजह से सार्वजनिक अवकाश होगा। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

मोहर्रम हिजरी सन के पहले माह का पहला दिन होता है और इस दिन को पैगम्बर मुहम्मद के नवासे, इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की करबला की लड़ाई में शहादत के रूप में याद किया जाता है।

इस अवकाश के दौरान प्रदेश के कई शहरों में ताजिए निकाले जाएंगे और भोपाल में मुहर्रम का बड़ा जुलूस निकाला जाएगा।

अवकाश के दिन भोपाल में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है। भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

अवकाश के दिन राजा भोज एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर नाथू बरखेड़ा, मुगालिया छाप, से खजुरी सड़क होते हुए मुबारकपुर चौराहा से घूमकर जा सकते हैं।