रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में 1800 करोड़ का मिला निवेश

रीजनल इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव में जबलपुर को 1800 करोड़ का निवेश मिला और इससे 12,000 नए रोजगार के अवसर खुलेंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि जबलपुर में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक अत्याधुनिक स्किल सेंटर बनाया जाएगा, जो विशेष रूप से महिलाओं को रोजगार प्रदान करेगा।

अशोक लीलैंड और आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के बीच 600 करोड़ के रक्षा निर्माण क्षेत्र में निवेश का करार हुआ, जिससे अब मध्य प्रदेश में सेना के टैंक भी बनाए जाएंगे।

265 औद्योगिक इकाइयों को 340 एकड़ भूमि का आवंटन हुआ और 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में हीरे की खदानों के उत्खनन और हीरों को तराशने के काम को भी प्रमोट किया।

फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स के लिए राज्य सरकार ने डेढ़ सौ प्रतिशत प्रोत्साहन देने की घोषणा की, जिससे प्रदेश में फूड पार्क की संख्या बढ़ाई जाएगी।

वोल्वो आईसर के एमडी से मध्य प्रदेश में रिसर्च सेंटर प्रारंभ करने का आग्रह किया गया।

कॉन्क्लेव में हीडलबर्ग सीमेंट के सीईओ जयदीप मुखर्जी और वीई कमर्शियल व्हीकल के एमडी विनोद अग्रवाल ने मध्य प्रदेश की उद्योग हितैषी नीतियों पर भरोसा जताया और अपने अनुभव साझा किए।

आयोजन में 4000 से अधिक लोगों की भागीदारी रही, जिसमें प्रमुख उद्योगपतियों, उद्योग संघ के प्रतिनिधियों और विदेशी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

ताइवान, मलेशिया, यूके, फिजी, कोस्टा रिका और इंडोनेशिया जैसे देशों के प्रतिनिधि भी इस कॉन्क्लेव में शामिल हुए।