खंडवा में जंगी प्रदर्शन, फसलों की MSP को लेकर सड़कों पर उतरे किसान

खंडवा में हजारों किसानों ने संयुक्त कृषक संगठन के आह्वान पर आक्रोश रैली निकाली और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक से रैली निकालते हुए सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने की मांग की।

विशेषकर सोयाबीन की एमएसपी 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की गई, जबकि वर्तमान में यह 4 हजार 892 रुपए प्रति क्विंटल है।

किसानों का कहना है कि महंगाई और लागत बढ़ने के बावजूद फसलों के भाव नहीं बढ़े हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है।

किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें फसलों के उचित मूल्य की मांग की गई।

संयुक्त किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि पिछले 15 सालों से सोयाबीन के भाव स्थिर हैं, जबकि कृषि लागत लगातार बढ़ रही है।

किसानों की मांग है कि सरकार सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए से ज्यादा तय करे और बोनस राशि सीधे किसानों के खाते में डाले।

किसान नेताओं ने फसल बीमा नीति में संशोधन और 2018 से 2023/24 खरीफ सीजन में हुए फसल बीमा घोटाले की जांच की मांग भी की।

किसानों का कहना है कि प्रति एकड़ में उन्हें 10 से 15 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है, जो फसल को घाटे का सौदा साबित कर रहा है।

किसानों ने सेटेलाइट सर्वे प्रणाली को अस्वीकार करते हुए रेंडम प्लॉट पद्धति और नेत्राकंन सर्वे प्रणाली को अपनाने की मांग की।