धीरेंद्र शास्त्री का दुकानदारों को अल्टीमेटम, बोले- 10 दिन में दुकान के बाहर नेम प्लेट टांग दें, नहीं तो....

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम के सभी दुकानदारों को 10 दिन के अंदर अपनी दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने का अल्टीमेटम दिया है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दुकानदार 10 दिन के अंदर नेम प्लेट नहीं लगाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शास्त्री का कहना है कि नेम प्लेट लगाने से आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट नहीं होगा और इससे स्पष्ट हो सकेगा कि दुकान के मालिक राम वाले हैं या रहमान वाले।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रावण महीने में कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली दुकानों के लिए दुकानदारों को नाम और डिटेल लिखने के आदेश दिए हैं।

धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि उन्हें राम वालों से कोई दिक्कत नहीं है, न ही रहमान वालों से, बल्कि कालनेमियों से दिक्कत है।

शास्त्री ने नवंबर महीने के आखिर में बागेश्वर धाम से ओरछा तक पैदल धार्मिक यात्रा करने का ऐलान किया है।

इसके बाद लखनऊ से अयोध्या तक भी यात्रा निकाली जाएगी, जिससे धार्मिक एकता और श्रद्धा को बढ़ावा मिलेगा।