एमपी में 1 जुलाई से खुलेंगे PM एक्सीलेंस कॉलेज

1 जुलाई से मध्य प्रदेश में PM एक्सीलेंस कॉलेज खुलेंगे।

ये कॉलेज हर जिले में खोले जाएंगे और उनमें बेहतर इंफ्रा और बेस्ट प्रोफेसरों की पोस्टिंग होगी।

छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए सरकार बस की सुविधा मिलेगी और केवल 1 रुपए किराया देना होगा।

इसके लिए 460 करोड़ रुपए का खर्च होगा।

सभी शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों में छात्रों की डिग्री और मार्कशीट को डिजी लॉकर में अपलोड किया जाएगा।

मोहन यादव ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) को लागू करने के लिए टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया था।

यूजीसी ने मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों की सराहना की है।

मध्य प्रदेश में कौशल विकास के साथ सामान्य शिक्षा को इंटीग्रेटेड करके 35 प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए गए हैं।