रक्षाबंधन पर महाकाल को बंधेगी राखी, सवा लाख लड्डुओं का लगेगा महाभोग

उज्जैन में हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है और रक्षाबंधन का पर्व भी इसमें शामिल है।

इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा, जो श्रावण पूर्णिमा की तिथि है।

महाकालेश्वर मंदिर में इस अवसर पर बाबा महाकाल को सवा लाख बेसन के शुद्ध घी से निर्मित लड्डुओं का महाभोग अर्पित किया जाएगा।

सुबह की भस्म आरती के दौरान सबसे पहले बाबा महाकाल को राखी बांधी जाएगी।

आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद का वितरण शुरू होगा।

यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, और इस बार भी पुजारी परिवार द्वारा इसे निभाया जाएगा।

मंदिर परिसर में महाभोग प्रसाद को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और बैनर-पोस्टर भी लगाए गए हैं।

पूर्णिमा पर सोमवार का संयोग होने से भगवान महाकाल की पांचवीं सवारी भी इसी दिन शाम 4 बजे निकाली जाएगी।

राजा महाकाल चांदी की पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में प्रजा का हाल जानने और दर्शन देने के लिए निकलेंगे।

इस आयोजन में बाबा महाकाल के भक्त पूरी श्रद्धा और सहयोग से भाग लेते हैं।