रीवा में बना मध्यप्रदेश का नया एयरपोर्ट, सितंबर में होगा चालू

मध्य प्रदेश के रीवा में 207 करोड़ की लागत से बना नया एयरपोर्ट सितंबर में चालू होगा।

यह प्रदेश का छठा एयरपोर्ट है और इससे दिल्ली, मुंबई, भोपाल और इंदौर के लिए उड़ानें शुरू होंगी।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे और मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा में मौजूद रहेंगे।

विंध्य क्षेत्र को पहली बार हवाई सेवा मिलने जा रही है, जिससे क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

पहले रीवा में केवल एक हवाई पट्टी थी, जिसे अब एयरपोर्ट में बदल दिया गया है।

फिलहाल, रीवा एयरपोर्ट पर छोटे विमान ही उतर सकेंगे, लेकिन भविष्य में बड़े विमानों की लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा।

एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 2023 में शुरू हुआ था और टर्मिनल को डेढ़ साल में पूरा कर लिया गया है।

रीवा एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों को जबलपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो शामिल हैं।

यह एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देगा।